सूफियों की अहम बैठक अगले सप्ताह

सूफियों की अहम बैठक अगले सप्ताह

नई दिल्ली : देश के प्रमुख सूफी संगठन ऑल इंडिया उलेमा एवं मशयक बोर्ड (एआईयूएमबी) की अगले सप्ताह होने वाली अपनी वार्षिक आम बैठक में केंद्रीय मदरसा बोर्ड के गठन, सभी तरह के चरमपंथ के खिलाफ लड़ाई, सच्चर कमेटी की सिफारिश के मुताबिक मुस्लिम आरक्षण और दरगाह अधिनियम बनाने की मांग सहित कई मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।

आगामी 31 मई को उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर जिले में स्थित किछौछा शरीफ में यह बैठक होने जा रही है। इसमें अजमेर शरीफ सहित देश की कई प्रमुख दरगाहों के प्रतिनिधि एवं सूफी शिरकरत कर रहे हैं। एआईयूएमबी के प्रवक्ता सैयद बाबर अशरफ ने बताया, ‘इस बैठक में देश भर के सूफी शामिल होंगे। बैठक के एजेंडे में केंद्रीय मदरसा बोर्ड का गठन, सभी तरह के चरपमंथ के खिलाफ संघर्ष, सच्चर कमेटी की सिफारिश के मुताबिक मुस्लिम आरक्षण की व्यवस्था करना और दरगाह अधिनियम बनाना शामिल हैं।’

इन मुद्दों के अलावा देश के अल्पसंख्यकों के हितों से जुड़े कई अन्य मुद्दों पर भी चर्चा की जाएगी। अशरफ ने कहा, ‘इस बैठक में हजारों की संख्या में लोग शिरकत करेंगे। यहां से कई मुस्लिम मुद्दों को उठाने का प्रयास किया जाएगा।’ (एजेंसी)

First Published: Friday, May 25, 2012, 15:57

comments powered by Disqus