Last Updated: Saturday, February 23, 2013, 14:58
कोच्चि: सूर्यनेल्ली बलात्कार मामले की सुनवाई के लिए केरल उच्च न्यायालय ने एक नयी पीठ का गठन किया है।
न्यायमूर्ति के टी शंकरन और न्यायमूर्ति एम एन जोसेफ फ्रांसिस की खंडपीठ सोमवार को कुछ आरोपियों की ओर से दायर जमानत की याचिकाओं पर सुनवाई करेगी।
इससे पहले महिलाओं के खिलाफ अपराध से संबंधित मामलों की सुनवाई के लिए गठित विशेष पीठ को इस मामले की सुनवाई करनी थी।
इस पीठ की अध्यक्षता करने वाले न्यायमूर्ति टी आर रामचंद्रन नायर ने अपने आप को इस मामले से अलग कर लिया क्योंकि वह एक आरोपी की ओर से उपस्थित हुए थे। इसके कारण ही दूसरी पीठ का गठन किया गया।
उच्चतम न्यायालय ने हाल ही में 2005 के उच्च न्यायालय के आदेश पर रोक लगा दी थी जिसमें 35 आरोपियों को बरी कर दिया गया था और तीसरे आरोपी धर्मराजन को दिये गए आजीवन कारावास की सजा को घटाकर पांच वर्ष कर दिया था। यह मामला इदुक्की जिले के सूर्यनेल्ली में 1996 में 16 वर्षीय लड़की के बलात्कार से जुड़ा है। स्कूल में पढ़ने वाली पीड़ित का कथित तौर पर अपहरण कर कई स्थानों पर ले जाया गया और उसका यौन उत्पीड़न किया गया।
पीड़ित ने कल राज्यसभा के उपसभापति पी जे कुरियन के खिलाफ पुलिस के समक्ष शिकायत दर्ज करायी थी जो उन्हें इस मामले में आरोपी बनाये जाने से संबंधित थी। (एजेंसी)
First Published: Saturday, February 23, 2013, 14:58