सूर्यानेल्ली मामला : कुरियन को नोटिस जारी

सूर्यानेल्ली मामला : कुरियन को नोटिस जारी

सूर्यानेल्ली मामला : कुरियन को नोटिस जारी इडुक्की: राज्यसभा के उपसभापति पी जे कुरियन को उस समय तगड़ा झटका लगा जब केरल की एक अदालत ने सूर्यानेल्ली बलात्कार पीड़िता द्वारा दायर की गई आपराधिक पुनर्विचार याचिका पर बुधवार को उन्हें नोटिस जारी किया ।

तोडुपुझा सत्र अदालत के न्यायाधीश अब्राहम मैथ्यू ने याचिका विचारार्थ स्वीकार कर ली और मामले में मुख्य आरोपी धर्मराजन और दो अन्य आरोपियों जमाल और उन्नीकृष्णन तथा राज्य सरकार को नोटिस जारी किया ।

याचिका पर सुनवाई अब 29 मई को होगी । अदालत ने कहा कि तिरूवनंतपुरम की पूजापुरा जेल में बंद धर्मराजन को 29 मई को अदालत में पेश किया जाना चाहिये ।

पीड़िता ने पीरमेदू न्यायिक प्रथम श्रेणी मजिस्ट्रेट अदालत द्वारा इससे पहले अपनी शिकायत खारिज कर दिये जाने को चुनौती देते हुए याचिका दाखिल की थी । पीड़िता ने अपनी याचिका में अनुरोध किया था कि इस मामले में कुरियन के ‘शामिल’ होने की और जांच करायी जाये ।

पीड़िता के वकीलों ने अदालत के समक्ष धर्मराजन द्वारा एक टीवी चैनल पर किये गये ‘खुलासे’ का सबूत भी पेश किया। इसमें बताया गया कि 19 फरवरी 1996 को वह कुरियन के साथ एक अतिथि गृह में गया था जहां लड़की का कथित रूप से यौन उत्पीड़न किया गया था ।

धर्मराजन के खुलासे के आधार पर पीड़िता ने पीरमेदू की अदालत में इस वर्ष एक मार्च को कुरियन के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी । (एजेंसी)

First Published: Thursday, March 28, 2013, 13:45

comments powered by Disqus