Last Updated: Thursday, June 6, 2013, 16:35
कोलकाता : रक्षा राज्य मंत्री जीतेंद्र सिंह ने कहा है कि भारत-चीन सीमा पर स्थिति नियंत्रण में है और सेना किसी भी तरह की चुनौती का सामना करने के लिए पूरी तरह से तैयार है।
चीन के साथ लगी अरुणाचल प्रदेश की सीमा की मौजूदा स्थिति के बारे में पूछे जाने पर सिंह ने कहा कि सब कुछ नियंत्रण में है। चिंता की कोई बात नहीं है। सेना किसी भी चुनौती का सामना करने के लिए तैयार है। सिंह शहर के गार्डन रीच में एकीकृत जहाज निर्माण संयत्र के उद्घाटन के अवसर पर संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे।
सैन्य वाहनों और खोजी कुत्तों सहित करीब 50 चीनी सैनिक 15 अप्रैल को भारतीय सीमा में 19 किलोमीटर अंदर दौलत बेग ओल्डी सेक्टर में घुस आये थे और वहां उन्होंने पांच तंबू गाड़ दिए थे। (एजेंसी)
First Published: Thursday, June 6, 2013, 16:35