सेना की 12364 एकड़ भूमि पर कब्जा

सेना की 12364 एकड़ भूमि पर कब्जा


नई दिल्ली : सेना की लगभग 12364 एकड़ भूमि पर अवैध कब्जा या अतिक्रमण है। रक्षा मंत्री एके एंटनी ने सोमवार को यह जानकारी लोकसभा को दी। उन्होंने कहा कि रक्षा भूमि को लेकर कथित भ्रष्टाचार और अनियमितताओं के सात मामले रक्षा मंत्रालय को सूचित हुए हैं।

उन्होंने पीके बीजू और चंद्रकांत खरे के सवाल के लिखित जवाब में बताया कि सेना की भूमि से अतिक्रमण हटाने के लिए सार्वजनिक परिसर (अवैध कब्जा खाली कराना) कानून 1971 के प्रावधानों का इस्तेमाल होता है। (एजेंसी)

First Published: Monday, September 3, 2012, 14:44

comments powered by Disqus