'सेना कूच की खबरों के पीछे कोई मंत्री नहीं' - Zee News हिंदी

'सेना कूच की खबरों के पीछे कोई मंत्री नहीं'

नई दिल्ली: कांग्रेस ने शनिवार को इन खबरों का खंडन किया कि राष्ट्रीय राजधानी की ओर सेना की प्रमुख इकाइयों की कूच संबंधी खबरों के पीछे कथित रूप से एक केंद्रीय मंत्री का हाथ है।

 

पार्टी प्रवक्ता राशिद अल्वी ने संवाददाताओं से कहा, ‘जबतक कोई ठोस बात नहीं कही जाती है तबतक उस पर टिप्पणी करना उचित नहीं है। हम इस बात को लेकर निश्चिंत है कि कोई केंद्रीय मंत्री इसमें शामिल नहीं है।’

 

सेना प्रमुख जनरल वी के सिंह ने एक साक्षात्कार कहा था कि इस खबर के पीछे कौन है- के बारे में कई तरह की चर्चाएं चल रही है। उन्होंने कहा, ‘एक अखबार में खबर आयी कि यह किसी केंद्रीय मंत्री के इशारे पर यह हुआ। हो सकता है नौकरशाही का हिस्सा गलत सूचनाएं दे रहा हो।’ (एजेंसी)

First Published: Sunday, April 8, 2012, 08:39

comments powered by Disqus