‘सेना के पास हेलीकॉप्टर,गोला-बारूद की कमी’ - Zee News हिंदी

‘सेना के पास हेलीकॉप्टर,गोला-बारूद की कमी’



ज़ी न्यूज ब्यूरो / एजेंसी




नई दिल्ली: रक्षा सेवा पर आधारित संसद की स्टैंडिंग कमिटी ने भारतीय सेना में अस्त्र-शस्त्रों ( गोला बारूद, सैन्य यंत्र, हेलीकॉप्टर, टैंकों के गोले आदि ) की कमी पर सवाल उठाए हैं।

 

इस रिपोर्ट के सामने आने के बाद आर्मी चीफ वीके सिंह की ओर से कुछ दिनों पहले सैन्य शस्त्रों की कमी संबंधी बात की पुष्टी होती है। जनरल सिंह ने पीएमओ को लिखे एक गोपनीय पत्र में इस बात का जिक्र किया था, जो कि बाद में सार्वजनिक हो गया था।

 

वही इस साल जनवरी में सेना की टुकड़ी के कथित तौर पर सरकार को सूचित किए बिना दिल्ली की ओर बढ़ने की एक समचारपत्र में प्रकाशित रिपोर्ट को खारिज करते हुए संसद की समिति ने इस खबर पर खेद व्यक्त किया है।

 

रक्षा मंत्रालय से संबंधित संसद की एक स्थायी समिति ने लोकसभा में पेश अपनी रिपोर्ट में कहा कि समिति रक्षा सचिव के स्पष्टीकरण को संतोषजनक पाती है और एक प्रमुख समाचारपत्र की खबर पर खेद व्यक्त करती है।

 

रिपोर्ट के अनुसार, रक्षा सचिव से प्राप्त जानकारी के अनुसार सेना की आवाजाही पूर्णत: प्रशिक्षण के प्रयोजन के लिए थी जिसका उद्देश्य परिचालन अभ्यास को बेहतर बनाना और प्रतिकूल मौसम में सेना की संचालनात्मक तैयारी सुनिश्चित करना था। ऐसी आवाजाही के बारे में रक्षा मंत्री की अनुमति मांगने अथवा उन्हें सूचित किये जाने के बारे में उन्हें कोई सरकारी आदेश नहीं था।

 

समिति ने कहा, ‘ रक्षा सचिव ने बताया कि मीडिया रिपोर्ट गलत अनुमानों और कल्पनाओं पर आधारित थी। इसे पूर्णत: खारिज किया जाता है।’ समिति की चार अप्रैल 2012 की बैठक में कुछ सदस्यों ने इस संबंध में समाचार पत्र में प्रकाशित खबर के विषय को उठाया था। 

First Published: Tuesday, May 1, 2012, 11:32

comments powered by Disqus