Last Updated: Monday, October 1, 2012, 20:03
नई दिल्ली : रक्षा मंत्रालय ने स्वदेश में ही विकसित 155 मिमी की होवित्जर तोपों को सेना में शामिल करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इनके परीक्षण का काम इसी वर्ष शुरू होगा।
जबलपुर स्थित ओर्डिनेंस फैक्टरी बोर्ड द्वारा 155 मिमी की तोपों को विवादास्पद स्विस बोफोर्स तोपों के प्रौद्योगिकी स्थानांतरण के आधार पर स्वदेश में ही विकसित किया जा रहा है, जिन्हें 1980 के दशक में सेना में शामिल किया गया था।
रक्षा मंत्री ए के एंटोनी ने यहां संवाददाताओं को बताया, रक्षा खरीद परिषद ने 155 मिमी की 144 तोपों के उत्पादन को मंजूरी दे दी है। इसके शीतकालीन परीक्षण दिसंबर में और ग्रीष्मकालीन परीक्षण जून में होंगे। उन्होंने उम्मीद जताई कि यह परीक्षण सफल होंगे और भारत को 30 वर्ष बाद 155 मिमी की तोपें मिल सकेंगी।
रक्षा मंत्री ने हाल ही में इन तोपों के विकास की प्रगति का जायजा लेने के लिए जबलपुर का दौरा किया था। (एजेंसी)
First Published: Monday, October 1, 2012, 20:03