‘सेना के शीर्ष अधिकारियों ने बर्बाद किए 100 करोड़’

‘सेना के शीर्ष अधिकारियों ने बर्बाद किए 100 करोड़’

ज़ी न्यूज ब्यूरो

नई दिल्ली : रक्षा मंत्रालय के एक आतंरिक ऑडिट में कहा गया है कि वर्तमान सेना प्रमुख जनरल बिक्रम सिंह, पूर्व सेनाध्यक्ष वीके सिंह और अन्य शीर्ष अधिकारियों ने केवल दो वर्षों में 100 करोड़ रुपए से अधिक जनता के पैसे व्यर्थ में लुटा दिए।

रिपोर्टों के मुताबिक रक्षा मंत्री एके एंटनी ने इस मामले को गम्भीरता से लिया है और आदेश दिया है रक्षा मंत्रालय की संस्तुति के बाद ही कि सेना के शीर्ष अधिकारियों के खर्चे को मंजूरी मिलनी चाहिए।

ऑडिट रिपोर्ट के मुताबिक विदेशी उपकरणों की खरीदारी के लिए नियमावली का आए दिन उल्लंघन किया गया। इसके अलावा सेना की एक शाखा द्वारा खारिज किए गए उपकरणों को सेना की अन्य शाखा ने खरीद लिया।

रिपोर्ट के मुताबकि ज्यादातर विदेशों में बने उपकरणों की खरीदारी के दिशानिर्देश होने के बावजूद उपकरणों की खरीदारी भारतीय एजेंटों से की गई। यही नहीं मूल उपकरण बनाने वाली कम्पनियों के भारत में होने के बाद भी बिचौलियों की सेवाएं ली गईं।

First Published: Tuesday, October 23, 2012, 22:59

comments powered by Disqus