‘सेना को खिलौना बंदूकें दे रही सरकार’ - Zee News हिंदी

‘सेना को खिलौना बंदूकें दे रही सरकार’

 

नई दिल्ली : किसी खतरे का सामना करने की स्थिति में सेना की तैयारियों को लेकर कैग की रिपोर्ट के संदर्भ में भाजपा ने आज सरकार पर व्यंग्य करते हुए कहा कि सेना को परमाणु शक्तियों से लड़ने के लिए द्वितीय विश्व युद्ध की पुरानी खिलौना बंदूकें दी जा रही हैं। पार्टी प्रवक्ता तरूण विजय ने यहां कहा कि कैग रिपोर्ट सरकार द्वारा सशक्त बलों की आपराधिक उपेक्षा किए जाने को दर्शाती है। परमाणु शक्ति संपन्न चीन और पाकिस्तान से मुकाबला करने के लिए सेना को द्वितीय विश्व युद्ध के जमाने की खिलौना बंदूकों जैसे हथियार दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि इस सरकार ने इस संबंध में जो किया है उससे बड़ा कोई और अपराध नहीं हो सकता है।

 

कांग्रेस नीत संप्रग सरकार की आलोचना करते हुए भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि यह पहली रिपोर्ट नहीं है जिसने सेना के प्रति इस घोर लापरवाही को उजागर किया है। इससे पहले की कैग रिपोर्टे भी नौसेना की कमियों और पुराने हथियार खरीदने के मुद्दों को उठा चुकी हैं। यह भी बताया जा चुका है कि जिन तोपों को 2007 तक खरीद लेना चाहिए था उन्हें 2011 तक नहीं खरीदा गया। भाजपा ने सरकार से मांग की कि कैग रिपोर्टों में इन कमियों को उजागर करने पर क्या सुधारात्मक कदम उठाए जा रहे हैं, उनके बारे में देश को बताए।

 

उसने आरोप लगाया कि रक्षा बलों की तैयारियों संबंधी इन कमियों को दूर करने की बजाय यह सरकार बेवजह के मुद्दे उठा कर लोगों का ध्यान हटाने का प्रयास कर रही है। तरुण ने कहा कि कैग द्वारा सेना के आधुनिकीकरण प्रक्रिया की कमियों को बताने और हथियारों की कमियों के बारे में थल सेना अध्यक्ष वीके सिंह द्वारा प्रधानमंत्री को लिखे पत्र पर चर्चा की बजाय यह सरकार इस बात पर लोगों का ध्यान बंटा रही है कि सेना की कुछ इकाइयों ने किस तरह दिल्ली की ओर कूच किया।

(एजेंसी)

First Published: Friday, April 6, 2012, 17:00

comments powered by Disqus