सेना को मिले 272 महिला-पुरुष अधिकारी

सेना को मिले 272 महिला-पुरुष अधिकारी

सेना को मिले 272 महिला-पुरुष अधिकारीचेन्नई : अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी में आयोजित एक शानदार समारोह के दौरान कुल 272 महिलाओं और पुरुषों को संक्षिप्त सेवा अधिकारियों (शॉर्ट सर्विस ऑफिसर्स) के रूप में सेना में शामिल किया गया।

सेना प्रमुख जनरल बिक्रम सिंह ने पासिंग आउट परेड की समीक्षा की। यह परेड अकादमी में इन अधिकारियों का प्रशिक्षण पूरा होने का प्रतीक है।

इस परेड में कुल 215 अधिकारी शामिल थे जिनमें से 57 महिला अधिकारी और अफ्रीका के लेसोथो का भी एक अधिकारी शामिल था।

जनरल सिंह ने अधिकारी चंद्रमौली को अकादमी के लिए प्रतिष्ठित स्वोर्ड ऑफ ऑनर और अधिकारी सीमा नायल की बटालियन को स्वर्ण पदक से नवाजा।

बसंतर कंपनी को ‘चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ बैनर’ पुरस्कार मिला।

इस समारोह में सैन्य प्रशिक्षण कमांड के जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ लेफ्टिनेंट जनरल सुरेंद्र नाथ और अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी के कमांडेंट मेजर जनरल एस एस जोग मौजूद थे।

650 एकड़ में फैली अधिकारी प्रशिक्षण अकदमी यहां कैडेटों को अधिकारियों के रूप में प्रशिक्षण देती है। यहां उन्हें शारीरिक प्रशिक्षण, ड्रिल प्रशिक्षण, हथियारों का प्रशिक्षण, अकादिमक, सैन्य इतिहास के साथ रेडियो संचार, संचार क्षमता और सैन्य तौर तरीके सिखाए जाते हैं।

अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी देश की एकमात्र ऐसी अकादमी है जहां पर भारतीय सेना के लिए महिलाओं को प्रशिक्षण दिया जाता है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, March 16, 2013, 16:17

comments powered by Disqus