Last Updated: Tuesday, July 9, 2013, 13:09
श्रीनगर : कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा के पार से कश्मीर में बड़ी घुसपैठ का प्रयास कर रहे आतंकियों की कोशिशों को सेना ने नाकाम कर दिया। रक्षा प्रवक्ता ने कहा कि आठ से नौ लोगों को नियंत्रण रेखा और कुपवाड़ा की फुरकियां गली के बीच के इलाके में संदिग्ध रूप से आते-जाते देखा गया।
चुनौती दिए जाने पर आतंकियों ने गोलियां चला दीं, जिसकी जवाबी कार्रवाई की गई। प्रवक्ता ने कहा कि आतंकियों की ओर के कई लोगों के घायल होने की संभावना है। रूक रूक कर गोलीबारी अभी भी जारी है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, July 9, 2013, 13:09