सेना ने चीनी सैनिकों को दिए रसगुल्ले, बदले में बीयर-Indian, Chinese troops exchange beer, rasgullas after face-off

सेना ने चीनी सैनिकों को दिए रसगुल्ले, बदले में बीयर

सेना ने चीनी सैनिकों को दिए रसगुल्ले, बदले में बीयरनई दिल्ली : सिक्किम में इस वर्ष के शुरू में भारत और चीन के सैनिकों के बीच आमना सामना हो गया जो कि बाद में दोनों के बीच बीयर और रसगुल्लों के मैत्रीपूर्ण अदान प्रदान के साथ समाप्त हुआ।

सूत्रों ने बताया कि दोनों देशों के सैनिकों के बीच आमना सामना पूर्वी सिक्किम में 16 हजार फुट की उंचाई पर तंगकार ला दर्रे के पास तब हुआ जब चीन का एक गश्ती दल भारतीय क्षेत्र में प्रवेश कर गया।

सूत्रों ने बताया कि हल्के वाहनों में सफर कर रहे चीन के गश्ती दल को वहां भारतीय सेना के उस दल ने देखा जिसमें एक युवा लेफ्टिनेंट के अलावा नौ जवान थे।

भारतीय गश्ती दल ने चीन के गश्ती दल को तंगकार ला दर्रे पर रोका और उसके बाद दोनों ने एकदूसरे को बैनर दिखाये और एकदूसरे को क्षेत्र छोड़कर अपने अपने इलाके में चले जाने को कहा।

सूत्रों ने बताया कि चीन के सैनिकों ने वापस लौटते समय भारतीय सैनिकों को बडवाइजर बीयर के कैन दिये जबकि हमारे सैनिकों ने उन्हें रसगुल्ले के पैक दिए। (एजेंसी)

First Published: Friday, August 9, 2013, 19:29

comments powered by Disqus