सेना ने फिर कहा, मारा गया युवक आतंकी था

सेना ने फिर कहा, मारा गया युवक आतंकी था

श्रीनगर: सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने दो दिन पहले कश्मीर के एक गांव मारे गए युवक के आतंकवादी होने की बात दोहराते हुए कहा है कि उसके पास से एक हथियार भी बरामद हुआ था। दूसरी ओर युवक का परिवार उसे निर्दोष बता रहा है। परिवार का कहना है कि जब युवक मस्जिद से बाहर आ रहा था, तभी गोली लगने से उसकी मौत हुई।

श्रीनगर में15वीं कोर में जनरल ऑफीसर कमानडिंग (जीओसी) लेफ्टिनेंट जनरल ओम प्रकाश ने मंगलवार रात बांदीपोरा के अलूसा गांव में मारे गए 19 वर्षीय हिलाल अहमद डार के सम्बंध में बताते हुए कहा, "भारतीय सेना बहुत अनुशासित है। नागरिकों को किसी प्रकार का नुकसान न पहुंचे इसे ध्यान में रखते हुए बीते कई साल से हम खुफिया जानकारी के आधार पर कार्रवाइयों को अंजाम देते हैं।"

बुधवार को जब हिलाल का शव उसके परिजनों को सौंपा गया तो इलाके में विरोध-प्रदर्शन शुरू हो गया। बांदीपोरा शहर में जब प्रदर्शनकारी हिलाल का शव ले जाते हुए सरकार विरोधी नारे लगा रहे थे और सुरक्षा बलों पर पथराव कर रहे थे तब हुई मुठभेड़ में करीब 24 ग्रामीण घायल हुए। ग्रामीणों व परिजनों का कहना है कि हिलाल निर्दोष है और उसे रमजान की शाम की विशेष नमाज के बाद मारा गया। (एजेंसी)

First Published: Thursday, July 26, 2012, 15:29

comments powered by Disqus