Last Updated: Tuesday, March 27, 2012, 06:24
ज़ी न्यूज ब्यूरोनई दिल्ली : रिश्वत की पेशकश मामले में थल सेनाध्यक्ष जनरल वीके सिंह ने मंगलवार को कहा कि वह सीबीआई को इस मामले में संबंधित कागजात सौंप सकते हैं। सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक, सेना प्रमुख इस मामले को लेकर बेहद गंभीर हैं। इस मामले में संसद में आज भी हंगामा होने के आसार हैं। साथ ही विपक्ष जनरल की उम्र से संबंधित विवाद को भी संसद में जोर-शोर से उठा सकता है।
उम्र विवाद पर सरकार को सुप्रीमकोर्ट तक खींचने वाले थल सेनाध्यक्ष जनरल वीके सिंह ने एक हथियार लॉबिस्ट की ओर से 14 करोड़ रुपये की रिश्वत की पेशकश किए जाने की बात उजागर कर विवाद का नया बवंडर खड़ा कर दिया है। सिंह के बयान से सकते में आए रक्षा मंत्रालय ने सोमवार को मामले में सीबीआई जाच के आदेश दिए थे। इस रहस्योद्घाटन पर संसद में हुए हंगामे के बाद रक्षा मंत्री ने जाच एजेंसी को जल्द से जल्द इसके सभी पहलुओं की तह तलाशने को कहा है।
First Published: Tuesday, March 27, 2012, 11:54