सेना प्रमुख को तलब करने की मांग - Zee News हिंदी

सेना प्रमुख को तलब करने की मांग

ज़ी न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली : 16-17 जनवरी की रात सेना की टुकड़ियों के बिना बताए दिल्ली कूच की खबर पर सरकार ने जो भी स्पष्टीकरण दिए हैं, उससे रक्षा मामलों की स्थायी संसदीय समिति संतुष्ट नहीं है। एक अंग्रेजी दैनिक ने मुताबिक स्थायी समिति के कुछ सदस्य इस बारे में पूछताछ के लिए थल सेनाध्यक्ष जनरल वीके सिंह को भी समिति के सामने बुलाना चाहते हैं।

 

सूत्रों के अनुसार, रक्षा पर संसद की स्थायी समिति के कम से कम दो सदस्य शिरोमणि अकाली दल के राज्यसभा सदस्य नरेश गुजराल और हैदराबाद से एआईएमआईएम के लोकसभा सदस्य असादुद्दीन ओवेसी ने सेना प्रमुख को समिति के समक्ष बुलाने की मांग की। गुजराल समिति के अध्यक्ष सतपाल महाराज को पत्र लिखकर सेना प्रमुख को समिति के समक्ष पेश होने के लिए कहने वाले हैं। इन सदस्यों का मानना है कि सेना प्रमुख को न केवल सेना की दो टुकडियों के दिल्ली की ओर बढ़ने की खबर पर बल्कि सेना में गोला बारूद व हथियारों की कमी के बारे में प्रधानमंत्री को लिखे पत्र के लीक होने के मामले पर भी सवालों के जवाब देने चाहिए।

 

उल्लेखनीय है कि बुधवार को एक अखबार में प्रकाशित खबर में कहा गया है कि हिसार व आगरा से सेना की दो टुकडियां 16-17 जनवरी की मध्य रात्रि को दिल्ली की ओर बढ़ीं। इसी दिन सेना अध्यक्ष जनरल वीके सिंह अपने उम्र विवाद पर सुप्रीम कोर्ट गए थे। सेना की टुकडियों के आगे बढ़ने से सरकार में भ्रम की स्थिति पैदा हो गई तथा रक्षा सचिव शर्मा मलेशिया से अपना दौरा बीच में ही छोड़कर स्वदेश लौट आए। दिल्ली के बाहरी इलाके तक पहुंच चुकीं सेना की इन टुकडियों को रोका गया तथा वापस भेजा गया।

First Published: Thursday, April 5, 2012, 10:56

comments powered by Disqus