सेना प्रमुख को सेवानिवृत्ति पत्र जारी - Zee News हिंदी

सेना प्रमुख को सेवानिवृत्ति पत्र जारी



नई दिल्ली: सेना ने सात माह से अधिक समय की देरी के बाद आखिरकार सैन्य प्रमुख जनरल वी के सिंह को सेवानिवृत्ति पत्र जारी कर दिया गया है।

 

आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को कहा कि हाल ही में जारी इस पत्र में जनरल सिंह को सूचित किया गया है कि उनका कार्यकाल 31 मई को पूरा हो रहा है।

 

उन्होंने कहा कि मंगलवार को जोधपुर में मौजूद जनरल सिंह को सैन्य सचिव शाखा ने उन्हें सेवानिवृत्ति संबंधी सूचना देने वाला पत्र जारी किया।

 

यह पत्र आमतौर पर अधिकारियों को उनकी सेवानिवृत्ति तिथि से करीब 10-11 महीने पहले दिया जाता है लेकिन जनरल सिंह को यह पत्र जारी नहीं किया गया क्योंकि उन्होंने अपनी जन्मतिथि बदलने के लिए उच्चतम न्यायालय याचिका दायर की थी।

 

जन्मतिथि बदलकर 10 मई 1951 करने की उनकी याचिका खारिज होने के बाद रक्षा मंत्रालय ने पिछले साल नवंबर में सैन्य सचिव शाखा से जनरल सिंह को यह पत्र जारी करने के लिए कहा था।

 

सैन्य सचिव शाखा ने ऐसा करने में अक्षमता जाहिर करते हुए कहा था कि यह मामला अभी अदालत में है।  (एजेंसी)

 

First Published: Tuesday, February 28, 2012, 21:22

comments powered by Disqus