सेना प्रमुख ने की एंटनी से मुलाकात - Zee News हिंदी

सेना प्रमुख ने की एंटनी से मुलाकात



नई दिल्ली : राजधानी में कुछ संवेदनशील फोन गुप्त तरीके से टेप होने से जुड़े विवाद के बीच थलसेना प्रमुख जनरल वीके सिंह ने बुधवार को रक्षा मंत्री एके एंटनी से मुलाकात की। यह अभी स्पष्ट नहीं है कि दोनों के बीच क्या बातचीत हुई लेकिन विवाद के मद्देनजर मुलाकात को महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

 

रक्षा मंत्री इस तरह के घटनाक्रमों को लेकर सेना में मतभेदों पर दुखी हैं चूंकि इससे सेना की छवि और प्रतिष्ठा पर असर पड़ेगा। जासूसी से सेना के भीतर मतभेद सामने आए हैं। रक्षा खुफिया एजेंसी (डीआईए) के पूर्व प्रमुख एक सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल पर इस संबंध में मीडिया में खबरें प्रकाशित कराने का आरोप है। सेना मुख्यालय ने लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) तेजिंदर सिंह पर इस तरह का आरोप लगाया था और सिंह ने आरोपों का खंडन करते हुए कहा था कि वह उन पर आरोप लगाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे।

(एजेंसी)

First Published: Wednesday, March 7, 2012, 20:56

comments powered by Disqus