सेना प्रमुख ने कोर्ट में सौंपे अन्‍य दस्तावेज - Zee News हिंदी

सेना प्रमुख ने कोर्ट में सौंपे अन्‍य दस्तावेज



नई दिल्ली : उम्र विवाद में शुक्रवार की सुनवाई से पहले सेना प्रमुख जनरल वीके सिंह ने बुधवार को सुप्रीम कोर्ट के समक्ष अपनी जन्मतिथि 10 मई, 1951 को बहाल करने के लिए अपने मामले के समर्थन में अतिरिक्त दस्तावेज सौंपे।
जनरल सिंह के वकील ने बताया कि दाखिल किए गए दस्तावेज अधिकारियों की कमीशनिंग पर सेना के नियमों से संबंधित हैं। जनरल सिंह द्वारा दायर याचिका पर 10 फरवरी को होने वाली सुनवाई से दो दिन पहले नए दस्तावेज दाखिल किए गए हैं। इसमें उन्होंने अपनी अर्जी को खारिज करने वाले दो आदेशों को रद्द करने की मांग की है। गत तीन फरवरी को शीर्ष अदालत ने सरकार को सिंह की वैधानिक शिकायत को खारिज करने वाले 30 दिसंबर 2011 के आदेश को वापस लेने का विकल्प दिया था। उसने कहा था कि यह दुर्भावनापूर्ण लगती है।

 

सरकार को एक हफ्ते का वक्त देते हुए शीर्ष अदालत ने मामले की अगली सुनवाई की तारीख 10 फरवरी को निर्धारित की थी। न्यायालय ने कहा कि अगर सरकार 30 दिसंबर 2011 का आदेश वापस लेती है तो जनरल सिंह को अन्य विकल्प उपलब्ध होंगे। शीर्ष अदालत ने कहा था कि इस बारे में स्पष्ट हो लें कि आप अपने 30 दिसंबर के आदेश को वापस लेना चाहते हैं या हम आदेश को निरस्त करें।

 

इस पर अटॉर्नी जनरल जीई वाहनवती ने कहा कि वह सरकार से निर्देश लेंगे। सरकार से सवाल करते हुए न्यायमूर्ति आरएम लोढ़ा और न्यायमूर्ति एचएल गोखले की पीठ ने कहा था कि वैसी स्थिति में जनरल सिंह की वैधानिक शिकायत के खिलाफ अधिकारी 21 जुलाई के आदेश पर पुनर्विचार कर सकते हैं और उनके लिए एक और विकल्प है कि वह सशस्त्र बल न्यायाधिकरण या उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटा सकते हैं। हालांकि, बाद में पीठ ने कहा कि न्यायाधिकरण का दरवाजा खटखटाना सर्वश्रेष्ठ विकल्प नहीं होगा क्योंकि उनके सेवानिवृत्त होने में सिर्फ चार महीने बचे हैं।

 

उसने यह भी कहा था कि यद्यपि न्यायाधिकरण के अध्यक्ष उच्चतम न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश हैं लेकिन उसमें सेना से आने वाले सदस्य भी हैं और इस बात की संभावना है कि वे जनरल सिंह के कनिष्ठ या वरिष्ठ हो सकते हैं।

(एजेंसी)

First Published: Wednesday, February 8, 2012, 21:58

comments powered by Disqus