Last Updated: Monday, February 13, 2012, 10:42
ज़ी न्यूज ब्यूरो नई दिल्ली : उम्र के मुद्दे पर कानूनी जंग हार जाने के बाद सेना प्रमुख जनरल वीके सिंह के इस्तीफा देने के अटकलों के बीच रक्षामंत्री एके एंटनी ने सोमवार को कहा कि उनका सेना प्रमुख में ‘पूर्ण विश्वास’ है। साथ ही उन्होंने अपने सहयोगियों से कहा कि वे इस ‘दुर्भाग्यपूर्ण विवाद’ को ‘खत्म’ कर दें।
सुप्रीम कोर्ट में हुए घटनाक्रम के बाद इस मुद्दे पर विवाद के खत्म होने पर एंटनी ने खुशी जताई। जनरल सिंह ने पिछले सप्ताह अपनी याचिका वापस ले ली थी। यह पूछे जाने पर कि क्या जनरल सिंह ने शीर्ष अदालत के फैसले के बाद इस्तीफा देने की पेशकश की थी, इस पर एंटनी ने कहा कि सरकार को वर्तमान सेना प्रमुख में विश्वास है और यह उच्चतम न्यायालय को भी बता दिया गया है। सब कुछ स्पष्ट है और हमारा उनमें विश्वास है।
सेना प्रमुख द्वारा याचिका वापस लेने के बाद मीडिया में ऐसी अटकलें लग रही थी कि वह अपने पद से इस्तीफा दे सकते हैं। उनका कार्यकाल 31 मई को खत्म हो रहा है और उनकी जगह लेने वालों में कई नाम शामिल हैं। एंटनी ने कहा कि मैं इस बात से बेहद खुश हूं कि उच्चतम न्यायालय के फैसले के बाद यह दुर्भाग्यपूर्ण विवाद खत्म हो गया। राष्ट्रीय सुरक्षा के हित में इस दुर्भाग्यपूर्ण विवाद को भूल जाएं और उसे खत्म कर दें। उन्होंने कहा कि जो कुछ भी हुआ, वह अब खत्म हो गया है, मैंने अपने सहयोगियों से अनुरोध किया है कि इस अध्याय को यहीं खत्म करें और राष्ट्रीय सुरक्षा को मजबूत बनाने के लिए मिलकर काम करें। हमारे लिए राष्ट्रीय हित सर्वोच्च है।
रक्षामंत्री का यह बयान ऐसे समय पर आया है जब जनरल सिंह ब्रिटेन की आधिकारिक यात्रा पर जाने वाले हैं। सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि जनरल सिंह के जन्मदिन पर सरकार का फैसला उनके सेवा मामलों पर लागू होगा न्यायालय के इस फैसले के बाद जनरल सिंह ने अपनी याचिका वापस ले ली थी।
First Published: Monday, February 13, 2012, 17:34