सेना प्रमुख साथ आएं तो खुशी: अन्ना - Zee News हिंदी

सेना प्रमुख साथ आएं तो खुशी: अन्ना

चंद्रपुर (महाराष्ट्र) : सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने कहा है कि वह भ्रष्टाचार के खिलाफ संघर्ष में जनरल वीके सिंह जैसे समान विचारधारा के लोगों की सेना प्रमुख के पद से सेवानिवृति के बाद अपनी टीम में स्वागत करेंगे।

 

अन्ना ने कहा कि यदि सेना प्रमुख उनकी टीम से जुड़ना चाहते हैं तो उन्हें अपनी टीम का हिस्सा देख उन्हें खुशी होगी। उन्होंने कहा, ‘मैं व्यक्तिगत रूप से किसी को यह कहने या अनुरोध करने के पक्ष में नहीं हूं कि वह भ्रष्टाचार के खिलाफ हमारे संघर्ष से जुड़ें लेकिन हमने सेना में अपनी सेवा के दौरान दो लड़ार्इयां- एक पाकिस्तान के खिलाफ और दूसरा बांग्लादेश के खिलाफ लड़ी हैं। अब हमें अपने बीच मौजूद दुश्मनों के खिलाफ लड़ना है।’

 

अन्ना ने शनिवार शाम यहां संवाददाताओं से कहा, ‘हमें समान विचारधारा के लोगों की जरूरत है और यदि जनरल वीके सिंह इच्छुक हैं तो उनका उनकी सेवानिवृति के बाद हमसे जुड़ने के लिए स्वागत है। यह उनकी पसंद होगी।’ अन्ना से पूछा गया था कि क्या वह जनरल सिंह को अपनी टीम से जुड़ने के लिए न्यौता देंगे।
इसी बीच अन्ना टीम की सदस्य किरण बेदी ने आज ट्विटर पर लिखा, ‘जनरल वीके सिंह को अन्ना का न्यौता बिल्कुल ही उपयुक्त है। कल्पना कीजिए यदि पूर्व सैनिक अन्ना के साथ जुड़ते हैं, वे भ्रष्टाचार के खिलाफ सशक्त आवाज बन सकते हैं।’

 

पिछले महीने टीम अन्ना के अन्य सदस्य अरविंद केजरीवाल ने जनरल सिंह का समर्थन करते हुए कहा था कि वे इस बात को लेकर निश्चिंत हैं कि सेना प्रमुख इस बात का फैसला करेंगे कि 31 मई को अपनी सेवानिवृति के बाद वह क्या करेंगे।

 

भ्रष्टाचार के खिलाफ मुहिम चलाने वाले अन्ना हजारे फिलहाल महाराष्ट्र में सशक्त लोकायुक्त कानून की मांग को लेकर राज्य का दौरा कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार सूचना का अधिकार कानून प्रभाव में लाने को इच्छुक नहीं थी लेकिन कई सालों के आंदोलन के बाद वह झुकी और वर्ष 2002 में उसने महाराष्ट्र में उसे लागू किया और अब बाद में उसे पूरे देश में प्रभाव में लाया गया। (एजेंसी)

First Published: Monday, May 14, 2012, 00:02

comments powered by Disqus