सेना में है ‘मेड इन चाइना’ उपकरण ! - Zee News हिंदी

सेना में है ‘मेड इन चाइना’ उपकरण !

ज़ी न्यूज ब्यूरो

 

नई दिल्ली : कुछ दिन पहले सेनाध्यक्ष वीके सिंह के पीएमओ को चिट्ठी के खुलासे पर खूब बवाल मचा था। जनरल वीके सिंह ने कहा था कि हमारी सेना सभी तरह के युद्ध को तैयार नहीं है। अब एक नए खुलासे में कहा गया है कि भारतीय रक्षा मंत्रालय में चीन में बनाए गए उपकरणों का प्रयोग किया जा रहा है।

 

एक समाचार चैनल के रिपोर्ट में कहा गया है कि सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड लड़ाई प्रणालियों में चीन द्वारा निर्मित सामान का उपयोग कर रही है।

 

सेना के उप चीफ लेफ्टिनेंट जनरल वीएस टोंक ने इस मामले को सामने लाया और इस संबंध में केंद्र सरकार और रक्षा मंत्रालय को अवगत कराया। रिपोर्ट के अनुसार केंद्र को इस बारे में कहा गया है कि सेना द्वारा प्रोजेक्ट 'शक्ति' में अनेक ऐसे आईटी हार्डवेयर का प्रयोग किया जा रहा है जो चीन में बनाए गए हैं। इस तरह के उपयोग से पूरा संचार नेटवर्क अत्यंत कमजोर बन जाता है।

 

गौरतलब है कि प्रोजेक्ट शक्ति सेना द्वारा संचार के माध्यम का मुख्यरूप से उपयोग में लाया जाता है तथा यह दो तिहाई से भी अधिक क्षेत्र में लगाया गया है। केंद्र को लिखे पत्र में टोंक ने कहा कि किस प्रकार भारत इलेक्टॉनिक्स लिमिटेड के प्रमुख उपकरणों में चीनी हार्डवेयर का प्रयोग किया जा रहा है।

First Published: Friday, April 20, 2012, 15:52

comments powered by Disqus