Last Updated: Tuesday, July 31, 2012, 15:36
जयपुर : सेनाध्यक्ष जनरल बिक्रम सिंह दक्षिण-पश्चिम कमान की दो दिवसीय यात्रा पर आज यहां पहुंचे । सेनाध्यक्ष बनने के बाद इस कमान की उनकी यह पहली यात्रा है ।
जनरल सिंह के साथ उनकी पत्नी बब्बल्स सिंह भी हैं । दक्षिण-पश्चिम कमान के सैन्य कमाण्डर लेफ्टिनेंट जनरल ज्ञान भूषण ने उनका स्वागत किया ।
रक्षा प्रवक्ता एस डी गोस्वामी ने बताया कि लेफ्टिनेंट जनरल ज्ञान भूषण ने सेनाध्यक्ष को कमान की संचालन तैयारी और प्रशिक्षण संबंधी गतिविधियों की जानकारी दी ।
अपनी यात्रा के दौरान सिंह ने सैन्य स्टेशन के अधिकारियों के साथा सेना के समक्ष चुनौतियों तथा उनसे निपटने के प्रयासों पर चर्चा की । उन्होंने किसी भी चुनौती से निपटने के लिये उच्च स्तरीय तैयारी पर जोर दिया ।
सेनाध्यक्ष ने भूतपूर्व सैनिकों से भी बातचीत की और उनके कल्याण के लिये उठाये गये कदमों की जानकारी दी ।
सेण्ट्रल फेमली वेल्फेयर आर्गेनाइजेशन की अध्यक्ष बब्बल्स सिंह कमान के परिजनों से मिली और उनके द्वारा की जा रही कल्याणकारी योजनाओं की सराहना की । (एजेंसी)
First Published: Tuesday, July 31, 2012, 15:36