Last Updated: Friday, May 25, 2012, 22:29
नई दिल्ली : दिल्ली की एक अदालत ने सेना प्रमुख जनरल वीके सिंह के खिलाफ मानहानि मामले में आगे की जांच के लिए लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) तेजिंदर सिंह की ओर से दायर याचिका पर अपना फैसला 28 मई के लिए सुरक्षित रख लिया।
महानगर दंडाधिकारी जय थरेजा ने तेजिंदर सिंह द्वारा एक सीडी सौंपे जाने के बाद अपना फैसला सुरक्षित रख लिया। सीडी में सेना प्रमुख के साक्षात्कार के दृश्य हैं। सीडी सौंपते हुए तेजिंदर सिंह के वकील अनिल अग्रवाल ने अदालत को बताया कि सीडी में सेना प्रमुख द्वारा मीडिया हाउस को दिए गए साक्षात्कार के दृश्य हैं। इस साक्षात्कार में सेना प्रमुख ने उनके मुवक्किल पर रिश्वत की पेशकश करने के आरोप लगाए हैं। अग्रवाल ने कहा कि वह अदालत को संतुष्ट करने और अपने मामले को पुष्ट करने के लिए इस साक्ष्य को सौंप रहे हैं। (एजेंसी)
First Published: Friday, May 25, 2012, 22:29