Last Updated: Wednesday, November 28, 2012, 17:35
नई दिल्ली : योग कार्यक्रम के प्रसारण के लिए एक निजी टीवी प्रसारक से लिए करीब एक करोड़ रुपए पर कथित सेवा कर चोरी को लेकर उनके (रामदेव) न्यासों को प्रशासन ने नोटिस भेजा है।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि हरिद्वार के पतंजलि योगपीठ और दिव्य योग न्यास को नोटिस भेजकर प्रसारक से लिए गए 96 लाख रुपए लेने का विवरण मांगा गया है तथा इस राशि पर सेवाकर के भुगतान को कहा गया है। राजस्व विभाग ने पाया कि इन न्यासों ने रामदेव के योग कार्यक्रम का प्रसारण करने के लिए प्रसारक के साथ अनुबंध किया। इससे पहले विभाग ने रामदेव के योग शिविरों से प्राप्त राशि पर पांच करोड़ रुपए से अधिक के सेवा कर की चोरी का मामला उठाया था।
सूत्रों ने बताया कि नया मामला वर्ष 2009-10 का है जब कार्यक्रम का प्रसारण किया गया और रामदेव के न्यासों को प्रसारण अधिकार शुल्क के रूप में आठ लाख रुपए प्रतिमाह (96 लाख रुपए सालाना) दिया गया लेकिन उस पर किसी सेवाकर का भुगतान नहीं किया गया। उन्होंने कहा, ‘यह नोटिस केंद्रीय चुंगी खुफिया महानिदेशालय ने 96 लाख रुपए की कर चोरी को लेकर जारी किया है। यह मामला वर्ष 2009-10 के आंकलन से जुड़ा है।’ (एजेंसी)
First Published: Wednesday, November 28, 2012, 17:35