सैनिकों की हत्या का मुद्दा दृढ़ता से उठाएगा भारत

सैनिकों की हत्या का मुद्दा दृढ़ता से उठाएगा भारत

नई दिल्ली: भारत ने बुधवार को कहा कि वह जम्मू एवं कश्मीर में पाकिस्तानी जवानों द्वारा दो भारतीय सैनिकों की नृशंस हत्या का मुद्दा पाकिस्तान के समक्ष मजबूती से उठाएगा। विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने `टाइम्स नाउ` चैनल से कहा कि हम पाकिस्तान सरकार के समक्ष यह मुद्दा मजबूती से उठाएंगे।

उन्होंने कहा कि भारतीय सैनिकों की हत्या व उनके शरीर को क्षत-विक्षत किया जाना `बेहद संवेदनशील` और `हर किसी के लिए चिंता का विषय है।

उन्होंने कहा कि ये ऐसे मामले हैं, जिन पर हमारी ओर से क्या किया जाएगा, यह कहने से पहले बहुत सावधानीपूर्वक हर पहलू से जांच की जानी चाहिए।

भारतीय अधिकारियों के मुताबिक, बलूच रेजीमेंट के पाकिस्तानी सैनिकों ने मंगलवार को घने कोहरे का फायदा उठाते हुए जम्मू एवं कश्मीर में घुसपैठ कर दो भारतीय सैनिकों की हत्या कर दी और तीसरे को घायल कर दिया। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, January 9, 2013, 11:09

comments powered by Disqus