सैनिकों की हत्या का विदेश नीति पर असर: बीजेपी

सैनिकों की हत्या का विदेश नीति पर असर: बीजेपी

सैनिकों की हत्या का विदेश नीति पर असर: बीजेपी नई दिल्ली : प्रमुख विपक्षी पार्टी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने गुरुवार को कहा कि उसने सरकार को अवगत करा दिया है कि पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा पांच भारतीय जवानों की हत्या का भारत की विदेश नीति पर असर पड़ेगा और पार्टी ने सरकार से इस्लामाबाद के साथ संबंधों में `कुछ और विकल्पों` पर विचार करने की मांग की है।

भाजपा नेता अरुण जेटली ने कहा कि पार्टी इस बात से `खुश` है कि संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) की सरकार ने 6 अगस्त की घटना पर रक्षा मंत्री ए. के. एंटनी के बयान में हुई `महत्वपूर्ण चूक` को दुरुस्त करने का प्रयास किया है।

समाचार चैनल टाइम्स नाउ के साथ बातचीत में जेटली ने कहा कि बुधवार की शाम प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के साथ मुलाकात के दौरान पार्टी ने सरकार को गंभीर चूक के प्रभाव से अवगत करा दिया और मैं खुश हूं कि उन्होंने उस चूक को दुरुस्त करने का प्रयास किया है। गुरुवार को संसद में दिए गए अपने ताजा बयान में एंटनी ने कहा कि दो दिनों पहले जम्मू एवं कश्मीर में पाकिस्तानी सेना के विशेष रूप से प्रशिक्षित जवान भारतीय सैनिकों की हत्या में संलिप्त थे। इससे पहले रक्षा मंत्री ने बयान दिया था कि पाकिस्तानी सेना की वर्दी में 20 लोग हत्या के लिए जिम्मेवार हैं।

जेटली ने यह भी स्पष्ट किया कि भाजपा का सरकार से पाकिस्तान को `मुंहतोड़ जवाब` देने की मांग `युद्धोन्माद` नहीं है। जेटली ने कहा कि हम युद्धोन्मादी नहीं हैं। युद्ध और पाकिस्तान को आलिंगन में लेने के बीच और भी कई विकल्प हैं और हमने अपना पक्ष सरकार के सामने साफ कर दिया है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, August 8, 2013, 20:49

comments powered by Disqus