Last Updated: Wednesday, January 9, 2013, 13:17

नई दिल्ली: पाकिस्तानी सेना द्वारा बर्बर तरीके से दो भारतीय सैनिकों की हत्या किये जाने की कड़ी निंदा करते हुए भाजपा ने कहा कि यह भारत के लिए चेतावनी है। पार्टी ने सरकार से अंतरराष्ट्रीय समुदाय के समक्ष सभी तथ्यों को रखने को कहा ताकि पाकिस्तान को दुनिया के समक्ष कटघरे में खड़ा किया जा सके।
भाजपा के वरिष्ठ नेता अरूण जेटली ने सरकार से पड़ोसी देश के साथ संबंध में इस बात को स्पष्ट तौर पर परिभाषित करने को कहा कि क्या करना है और क्या नहीं करना है ।
उन्होंने कहा कि दो भारतीय सैनिकों की जिस बर्बर तरीके से हत्या की गई उससे पाकिस्तानी की हमला करने के पीछे की मंशा प्रदर्शित होती है।
जेटली ने कहा कि जहां तक बिना उकसावे के किये गए हमले का संबंध है, अब भारत सरकार का काम है कि वह इस क्षेत्र की निगरानी और हमले से जुड़े पाकिस्तानी सैन्य अधिकारियों एवं अन्य लोगों के बारे में जानकारी जुटाये और अंतरराष्ट्रीय समुदाय के समक्ष रखे ताकि इस बर्बर हमले के बारे में पाकिस्तान को कटघरे में खड़ा किया और उसे शर्मशार किया जाए क्योंकि पाकिस्तान अभी भी इससे इंकार कर रहा है।
जेटली ने संवाददाताओं से कहा कि यह हमला भारत के लिए चेतावनी है । ऐसी चेतावनी जो पाकिस्तान के साथ निपटने से जुड़ी है। अब यह जरूरी हो गया है कि भारत सीमाओं का स्पष्ट रूप से उल्लेख करे। उन्होंने कहा कि हमें दृढ, सचेत और पाकिस्तान से निपटने में बेहद स्पष्ट होने की जरूरत है। भाजपा नेता कहा कि क्या करना है और क्या नहीं करना है, इसे सरकार को स्पष्ट करना चाहिए विशेष तौर पर इससे जुड़ी सीमाओं के बारे में।
गौरतलब है कि पाकिस्तानी सैनिकों ने पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के पास भारतीय सरजमीं में करीब 100 मीटर अंदर घुस कर गश्ती दल पर हमला कर दिया। उन्होंने दो लांस नायकों हेमराज और सुधाकर सिंह की हत्या करने के अलावा दो अन्य सैनिकों को भी घायल कर दिया और उनके हथियार और अन्य सामान ले गये । (एजेंसी)
First Published: Wednesday, January 9, 2013, 13:17