Last Updated: Thursday, August 9, 2012, 20:17
.jpg)
नई दिल्ली : प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने गुरुवार को राज्यसभा में कहा कि जम्मू एवं कश्मीर में सेना के अधिकारियों तथा जवानों के बीच विवाद को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया जा रहा है। उन्होंने सदस्यों से इस पर चर्चा नहीं करने की अपील की। प्रधानमंत्री राज्यसभा में सदन के नेता हैं और उन्होंने मार्क्सरवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के सीताराम येचुरी द्वारा `सेना में विद्रोह` पर पूछे जाने के जवाब में यह बात कही।
प्रधानमंत्री ने कहा कि सदन को इस पर चर्चा नहीं करनी चाहिए। यह एक छोटी सी घटना है, जिसे बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया जा रहा है। यह सेना के मनोबल के लिए अच्छा नहीं है। जम्मू एवं कश्मीर के चम्बा सेक्टर में बुधवार को सुबह 16वीं अश्वारोही सेना में अधिकारी से कथित विवाद के बाद एक जवान ने खुदकुशी कर ली। (एजेंसी)
First Published: Thursday, August 9, 2012, 20:17