Last Updated: Monday, February 25, 2013, 23:11
नई दिल्ली : मणिपुर पुलिस द्वारा कथित तौर पर 24 करोड़ रूपये के मादक पदार्थ की तस्करी कर म्यामां भेजे जाने के मामले में लेफ्टिनेंट कर्नल रैंक के रक्षा प्रवक्ता एवं पांच अन्य लोगों की गिरफ्तारी के मामले में रक्षा मंत्री ए के एंटनी ने आज रिपोर्ट मांगी ।
मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि एंटनी ने रक्षा सचिव शशिकांत शर्मा से इस मामले में रिपोर्ट मांगी है। उन्होंने कहा कि इंफाल स्थित सेना की स्थानीय इकाई कोलकाता स्थित पूर्वी कमान के तहत आती है और वह इस मामले की जांच कर रही है। (एजेंसी)
First Published: Monday, February 25, 2013, 23:11