सैन्‍य जमीन कब्जा: सीबीआई जांच के आदेश - Zee News हिंदी

सैन्‍य जमीन कब्जा: सीबीआई जांच के आदेश

 

नई दिल्ली : सरकार ने केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से कहा है कि वह इस बात का पता लगाये कि जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में रक्षा भूमि पर अतिक्रमण के मामले में कोई राष्ट्र विरोधी तत्व, आतंकवादी संगठन और भूमि माफिया तो शामिल नहीं है। रक्षा मंत्री एके एंटनी ने सोमवार को लोकसभा को बताया कि सीबीआई से जांच करने के लिए कहा गया है और जांच कार्य प्रगति पर है।

 

उनसे सवाल किया गया था कि या रक्षा भूमि को भूमाफिया ने कब्जा कर रखा है यदि हां तो उसे हटाने के लिए क्या कार्रवाई की गई। आयुध डिपो में आग लगने की घटनाओं पर एंटनी ने कहा कि मार्च 2010 में पानागढ आयुध डिपो में आग लगी, जिसमें 332 मीट्रिक टन बारूद नष्ट हो गया। इसकी कीमत 18 करोड़ रुपये थी। नवंबर 2010 में पश्चिम बंगाल के बीनागुरी आयुध प्वाइंट में आग लगी, जिसमें 19 मीट्रिक टन बारूद नष्ट हो गया हालांकि यह बारूद इस्तेमाल के लायक नहीं था। (एजेंसी)

First Published: Monday, May 14, 2012, 19:10

comments powered by Disqus