सोनिया कल से रायबरेली के दौरे पर

सोनिया कल से रायबरेली के दौरे पर

सोनिया कल से रायबरेली के दौरे पर लखनऊ: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी अपने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र रायबरेली के दो दिवसीय दौरे पर कल यानी 26 जुलाई को पहुंचेंगी।

कांग्रेस सूत्रों ने बताया कि सोनिया अपने दौरे के पहले दिन कल पूर्वाहन 11 बजे रायबरेली के फिरोज गांधी डिग्री कालेज सभाकक्ष में राष्ट्रीय राजमार्ग 24 ब (लखनउ-रायबरेली-इलाहाबाद प्रखंड) के सुदृढ़ीकरण तथा उसे चौड़ा करने के कार्य का शिलान्यास करेंगी।

उन्होंने बताया कि शिलान्यास के बाद सोनिया उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित भी करेंगी। शाम को वह एक रोजा इफ्तार कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी।

सूत्रों ने बताया कि सोनिया अपने दौरे के दूसरे दिन 27 जुलाई को सुबह सवा आठ से सवा 10 बजे तक आम जनता तथा कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगी। उसके बाद पूर्वाहन साढ़े 11 बजे वह रायबरेली कचहरी के बचत भवन में अनुश्रवण समिति की बैठक में हिस्सा लेंगी। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, July 25, 2012, 14:59

comments powered by Disqus