सोनिया की अगुवाई में यूपीए की समन्वय समिति की पहली बैठक आज

सोनिया की अगुवाई में यूपीए की समन्वय समिति की पहली बैठक आज

सोनिया की अगुवाई में यूपीए की समन्वय समिति की पहली बैठक आज नई दिल्ली : सत्तारूढ़ गठबंधन की एकजुट तस्वीर पेश करने के मकसद से संप्रग समन्वय समिति की एक बैठक आज कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की अगुवाई में होगी।

गठबंधन के सुचारू रूप से काम करने के लिए समन्वय समिति के गठन की कल घोषणा की गयी थी । प्रमुख घटक दल राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने पिछले दिनों कांग्रेस के साथ चले तनावपूर्ण रिश्तों के दौरान इस प्रकार की समिति गठित किए जाने की मांग की थी।

सभी घटक दलों के नेताओं को इस समन्वय समिति में रखा गया है । इस समिति में केंद्रीय मंत्री शरद पवार तथा प्रफुल्ल पटेल राकांपा का प्रतिनिधित्व करेंगे जबकि तृणमूल कांग्रेस और द्रमुक के प्रतिनिधित्व को लेकर अभी तक कुछ नहीं कहा गया है ।

सोनिया गांधी इस समन्वय समिति की प्रमुख होगी जबकि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह , रक्षा मंत्री ए के एंटनी , वित्त मंत्री पी चिदम्बरम और गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे कांग्रेस की ओर से समिति के अन्य सदस्य होंगे ।

संप्रग सरकार के पिछले आठ साल के समय में ऐसा पहली बार हुआ है कि घटक दलों की समन्वय समिति गठित की गयी है । संप्रग एक के कार्यकाल में केवल एक समन्वय समिति थी और वह भी कांग्रेस और वाम दलों के बीच । (एजेंसी)

First Published: Wednesday, August 8, 2012, 09:32

comments powered by Disqus