Last Updated: Monday, May 13, 2013, 17:08
अजमेर : राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अजमेर में चल रहे 801 वें सालाना उर्स के मौके पर संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी की ओर से भेजी गई मखमली चादर आज ख्वाजा साहब की पवित्र मजार पर पेश की।
इस मौके पर कंपनी मामलों के केन्द्रीय राज्य मंत्री सचिन पायलट, कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और राजस्थान के प्रभारी मुकुल वासनिक, राज्य के चिकित्सा मंत्री दुरूमियां, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. चन्द्रभान, कांग्रेस सांसद अश्क अली टांक भी मौजूद थे। इन सभी ने गरीब नवाज से पूरे देश में अमन..चैन के लिए दुआ की।
सोनिया गांधी ने चादर के साथ भेजे अपने संदेश में कहा कि हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती का शुमार दुनिया के सफे अव्वल के सूफियों में होता है। आपके नजदीक तमाम इन्सान खुदा का कुनबा हैं। आपने जात, मजहब, इलाके और नस्ल की बुनियाद पर कभी किसी से भेदभाव नहीं किया और अनेक मजहब के लोगों को एक ही धागे में पिरो दिया।
उन्होंने कहा कि गरीब नवाज हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती साम्प्रदायिक सद्भाव और एकता के प्रतीक रहे हैं। दूसरे मजाहिब के साथ घुल-मिल जाना, दूसरों को अपने वजूद में जज्ब कर लेना भारत में इस्लाम की अनोखी तारीख रही है। ख्वाजा साहब ने इस्लाम के इन्हीं मूल्यों की नुमाइंदगी की है। आपने भारत में अनेकता के बावजूद लोगों के बीच सद्भाव पैदा किया। मुखतलिफ अकीदों और रास्तों पर चलने वालों को एक दूसरे से हम आहंग कर दिया। (एजेंसी)
First Published: Monday, May 13, 2013, 17:08