Last Updated: Friday, November 23, 2012, 18:16
नई दिल्ली : 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन में नुकसान को लेकर कैग और लोक लेखा समिति (पीएसी) पर कैग के एक पूर्व अधिकारी के आरोपों को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की टिप्पणी पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भाजपा ने आज कहा कि जो लोग पर्दे में रहते हैं, उन्हें दूसरों का नकाब उठाने की बात नहीं करनी चाहिए।
सोनिया की टिप्पणी के बारे में पूछने पर भाजपा प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने संवाददाताओं से कहा, ‘जब तत्कालीन वित्तमंत्री प्रणव मुखर्जी के मंत्रालय के उप सचिव ने 2जी मामले में नोट लिखा, तब उसे खारिज कर दिया गया। लेकिन जब एक सेवानिवृत्त अधिकारी कुछ कहता है तब कांग्रेस अध्यक्ष उस पर प्रतिक्रिया देती हैं।’ भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि जिन लोगों ने देश को लूटने का लाइसेंस लिया है, उन्हें संवैधानिक संस्थाओं के सवालों का जवाब देना चाहिए।
गौरतलब है कि सोनिया ने कहा कि भाजपा बेनकाब हो चुकी है। सरकार ने पीएसी के प्रमुख मुरली मनोहर जोशी से उनकी कथित भूमिका पर जवाब मांगा है। यह पूछने पर कि क्या सिंह की टिप्पणियों से भाजपा बेनकाब हो गयी है, सोनिया ने कहा, ‘हां, निश्चित तौर पर मैं ऐसा मानती हूं।’ जोशी ने कैग में पूर्व डाक एवं दूरसंचार महानिदेशक आरपी सिंह के इन आरोपों से इंकार किया कि उन्होंने 2जी रिपोर्ट के नतीजों को प्रभावित करने की कोशिश की। जोशी ने सवाल किया कि जब सिंह पीएसी के समक्ष पेश हुए थे, तब उन्होंने यह बात क्यों नहीं बोली थी। (एजेंसी)
First Published: Friday, November 23, 2012, 18:16