सोनिया के घर का घेराव करेंगे केजरीवाल

सोनिया के घर का घेराव करेंगे केजरीवाल

नई दिल्ली : सामाजिक कार्यकर्ता अरविन्द केजरीवाल ने आज कहा कि वह कानून मंत्री एवं उनकी पत्नी द्वारा चलाये जाने वाले एक एनजीओ के अनियमितताओं में शामिल होने के आरोपों के कारण सलमान खुर्शीद के इस्तीफे की मांग पर विकलांग कार्यकताओं के साथ शुक्रवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के आवास का घेराव करेंगे।

खुर्शीद से केन्द्रीय मंत्रिमंडल से त्याग पत्र देने की मांग करते हुए केजरीवाल ने अपने विरोध प्रदर्शन के कार्यक्रम की उस समय घोषणा की जब 35-40 विकलांग लोगों ने उनसे यहां उनके कार्यालय में मुलाकात की। केजरीवाल ने कहा, ‘कानून मंत्री की पत्नी द्वारा शुरू किए गए एनजीओ द्वारा पैसा बनाया जाना शर्म की बात है। देश में इस तरह का कानून मंत्री होना दुर्भाग्यपूर्ण है।’ उन्होंने कहा, ‘हम कानून मंत्री के इस्तीफे और उनकी पत्नी की तुरंत गिरफ्तारी की मांग करते हैं। हम सोनिया गांधी के आवास का घेराव कर खुर्शीद के इस्तीफे की मांग करेंगे।’

एक हिन्दी चैनल ने मंगलवार अपनी एक खबर में आरोप लगाया था कि एनजीओ ने उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ अधिकारियों के फर्जी हस्ताक्षर करके विकलांग लोगों को उनके धन से वंचित कर दिया गया। खुर्शीद की पत्नी लुई खुर्शीद ने आरोपों से इंकार किया और कहा, ‘इसमें कोई दम नहीं है तथा ये गलत, दुर्भावनापूर्ण और आधारहीन हैं।’ लुई ने एक बयान में कहा कि उन्होंने स्वयं उप्र के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से 17 सितंबर को अनुरोध किया था कि जांच कराई जाए ताकि ‘सच का खुलासा हो सके और यह स्थापित हो कि ट्रस्ट ने उत्तर प्रदेश राज्य के किसी अधिकारी के फर्जी हस्ताक्षर नहीं करवाए हैं।’ (एजेंसी)

First Published: Wednesday, October 10, 2012, 21:12

comments powered by Disqus