`सोनिया के परिवार को बदनाम करने की साजिश`

`सोनिया के परिवार को बदनाम करने की साजिश`

`सोनिया के परिवार को बदनाम करने की साजिश`रायगढ़ : छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने आज कहा है कि राबर्ट वड्रा के माध्यम से सोनिया गांधी परिवार को बदनाम करने की साजिश के पीछे सांप्रदायिक पार्टियों का हाथ है और अरविंद केजरीवाल सिर्फ मुखौटा हैं। रायगढ़ के सर्किट हाउस में संवाददाताओं से चर्चा के दौरान जोगी ने कहा कि राबर्ट वड्रा और डीएलएफ के बीच हुआ लेनदेन दो लोगों में हुआ व्यापार है। यह भ्रष्टाचार की परिधि में नही आता है और इस मामले में शिकायत प्रभावित पक्ष ही कर सकता है।

उन्होंने केजरीवाल पर राष्ट्रीय ध्वज को लेकर आंदोलन करने पर घोर आपत्ति जताते हुए कहा कि उनके खिालफ राष्ट्रीय ध्वज अवमानना का प्रकरण चलना चाहिए, क्योंकि यह राष्ट्रीय ध्वज का दुरूपयोग है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय ध्वज का उपयोग आंदोलनों और आरोपों के लिए नहीं होना चाहिए। जोगी ने कहा कि केजरीवाल की पार्टी का न तो कोई नाम है, न कोई झंडा और राजनैतिक आंदोलन पार्टी के झंडे तले होना चाहिए। (एजेंसी)

First Published: Saturday, October 13, 2012, 09:13

comments powered by Disqus