Last Updated: Tuesday, October 2, 2012, 14:40

ज़ी न्यूज ब्यूरो
अहमदाबाद : कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के विदेश दौरों हुए खर्च को लेकर गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कांग्रेस को करारा जवाब दिया है। मोदी ने कहा कि मैंने अखबारों में खबर पढ़ी कि सोनिया गांधी के बीते कुछ सालों में विदेश दौरों पर 1880 करोड़ रुपये खर्च हुए। अब प्रधानमंत्री इस मसले पर देश को जवाब दें।
उधर, कांग्रेस ने नरेंद्र मोदी के इस आरोप को गैरजिम्मेदाराना और झूठा करार देते हुए खारिज कर दिया कि सोनिया गांधी की विदेश यात्राओं पर सरकारी खजाने से 1800 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं ।
नरेंद्र मोदी ने आज एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि सोनिया के विदेश दौरे पर हुए खर्च को लेकर जुलाई में अखबार में खबर छपी थी। कई अखबारों ने सोनिया गांधी के बारे में खबर छापी थी। उन्होंने सवाल किया कि यदि खबर गलत थी कांग्रेस और सरकार ने अब तक कानूनी नोटिस क्यों नहीं दिया। सोनिया के दौरों पर सरकारी खजाने से हुए खर्च को लेकर मनमोहन सिंह को जवाब देना चाहिए।
मोदी ने यह भी पूछा कि क्या खर्च का ब्यौरा मांगना गलत और गुनाह है। मैं किसी की धमकी से नहीं डरता हूं। सरकार अब तक इस मसले पर चुप क्यों है। 2004-12 तक के दौरों की जानकारी सार्वजनिक होना चाहिए। मोदी ने जनसभा में यह भी घोषणा की कि अगले साल जनवरी माह में सूबे में कई नए जिलों का गठन किया जाएगा। हम लोगों के हित के लिए सदैव तत्पर हैं और गुजरात सबको रोजगार देता है।
उधर, कांग्रेस ने कहा है कि मोदी झूठे हैं। पार्टी के महासचिव दिग्विजय सिंह ने कहा कि जिस स्रोत से मोदी को यह जानकारी मिली है, उसका कोई वजूद ही नहीं है। उनका बयान सरासर झूठा है। वहीं, वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरीश रावत ने भी मोदी के बयान को भ्रामक और गलत करार दिया।
गौर हो कि मोदी ने सोमवार को सोनिया गांधी पर निशाना साधते हुए दावा किया कि उनकी विदेश यात्राओं पर सरकारी खजाने से 1880 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं।मोदी ने राज्य में होने वाले विधानसभा चुनावों के पूर्व अपनी एक महीने की यात्रा के दौरान एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस के उन मित्रों से जो हमारी सरकार पर अनियंत्रित खर्च करने का आरोप लगा रहे हैं, मैं पूछना चाहता हूं, क्या यह सही नहीं है कि पिछले तीन साल में कांग्रेस पार्टी की अध्यक्ष सोनिया गांधी के विदेश दौरों पर 1880 करोड़ रुपये सरकारी खजाने से खर्च किए गए।
उन्होंने कहा कि इसका साफ अर्थ है कि सोनिया गांधी की विदेश यात्राओं पर जो खर्च किया गया, वह भावनगर, जामनगर, जूनागढ और राजकोट नगर निगम के कुल सालाना बजट से ज्यादा है। मोदी ने कहा कि 12 जुलाई को एक समाचार पत्र में प्रकाशित एक रिपोर्ट के आधार पर उन्होंने यह दावा किया है। मोदी के अनुसार वह रिपोर्ट सूचना का अधिकार कानून के तहत हरियाणा में हिसार के एक युवक के आवेदन पर सरकार से मिली जानकारी पर आधारित थी। उन्होंने कहा कि अब तक सरकार या सोनिया गांधी ने उस रिपोर्ट का खंडन नहीं किया है। मोदी ने केंद्र पर बरसते हुए सवाल किया कि क्या यह राशि सरकारी खजाने से खर्च नहीं की गयी। उस राशि से हम पूरे गुजरात राज्य के लिए बिजली पैदा कर सकते थे।
First Published: Tuesday, October 2, 2012, 13:44