सोनिया के सहयोगी विंसेंट जॉर्ज के खिलाफ सीबीआई ने बंद किया मामला

सोनिया के सहयोगी विंसेंट जॉर्ज के खिलाफ सीबीआई ने बंद किया मामला

सोनिया के सहयोगी विंसेंट जॉर्ज के खिलाफ सीबीआई ने बंद किया मामलाज़ी मीडिया ब्यूरो

नई दिल्ली : केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के पूर्व निजी सचिव विंसेंट जॉर्ज के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला बंद कर दिया है। एक मीडिया रिपोर्ट में शुक्रवार को यह जानकारी दी गई।

सीबीआई ने अपनी अंतिम रिपोर्ट में कहा है कि जॉर्ज के खिलाफ सबूत पर्याप्त नहीं हैं, इसलिए मामले को बंद कर दिया गया है।

जांच एजेंसी ने 2001 में जॉर्ज के खिलाफ मामला दर्ज किया था। दिलचस्प बात है कि सीबीआई ने उस समय कहा था कि जॉर्ज ने काफी संख्या में संपत्ति जुटाई और पैसे बनाए हैं।

सीबीआई ने उस समय आरोप लगाया था कि जॉर्ज की कर्नाटक, दिल्ली, केरल में आवासीय एवं कारोबारी संपत्तियां हैं। इसके अलावा दिल्ली के समीप उनकी खेती की एक जमीन है। जांच एजेंसी ने जॉर्ज के खातों में 1.5 करोड़ रुपए जमा होने का आरोप भी लगाया था।

ज्ञात हो कि प्रवर्तन निदेशालय के निदेशक अशोक अग्रवाल ने सोनिया गांधी के इस सहायक के खिलाफ चौंकाने वाले खुलासे किए थे जिसके बाद सीबीआई ने अपनी जांच शुरू की। जॉर्ज पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के भी निजी सचिव रह चुके हैं।

First Published: Friday, June 7, 2013, 10:41

comments powered by Disqus