Last Updated: Tuesday, August 28, 2012, 13:02

ज़ी न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने संसद को बंधक बनाने के लिए विपक्ष की कड़ी आलोचना की। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के बाद अब सोनिया गांधी ने कड़ा रुख अख्तियार कर लिया है। मंगलवार को कांग्रेस संसदीय दल की बैठक को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि कोयला ब्लॉक आवंटन के मसले पर पार्टी के सांसद और नेता बीजेपी को कड़ा जवाब दें।
सोनिया ने पार्टी के लोगों से विपक्ष की असंयमित राजनीति से लड़ने का आग्रह किया और कहा कि हमारे पास छिपाने या रक्षात्मक होने के लिए कुछ भी नहीं है। पार्टी अब इस मसले पर आक्रामक रुख अख्तियार करे। उन्होंने यह भी कहा कि अब हम बीजेपी से दो-दो हाथ करने के लिए तैयार हैं।
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी इस देश के लोगों का मजाक बना रही है। संसद को बंधक बनाना और ब्लैकमेल करना भाजपा के लिए राजनीतिक शगल बन गया है। ब्लैमेलिंग करना बीजेपी की आदत है। सोनिया ने यह भी कहा कि सरकार और प्रधानमंत्री किसी भी मुद्दे पर, कैग की किसी भी रिपोर्ट पर या अगर कोई खामी हो तो उस पर चर्चा के लिए हमेशा तैयार है।
कोयला प्रकरण पर विवाद शुरू होने के बाद यह पहला अवसर होगा जब सोनिया गांधी ने पार्टी सांसदों को संबोधित किया। सोनिया का यह संबोधन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के गुटनिरपेक्ष आंदोलन सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए ईरान रवाना होने से कुछ समय पहले हुआ। इस मुद्दे पर गतिरोध के बाद गत पांच दिनों से लोकसभा और राज्यसभा में कार्यवाही नहीं चल पा रही है। सोनिया ने गत सप्ताह पार्टी नेताओं के एक समूह से बातचीत के दौरान उन्हें भाजपा के खिलाफ आक्रामक रहने के संकेत दिये थे जो कि प्रधानमंत्री के त्यागपत्र की मांग को लेकर अड़ा हुआ है।
वास्तव में सोनिया के इस संबोधन के बाद संसद के जवाबी हमला का आधार बनने की संभावना है क्योंकि पार्टी के कई सांसद लोकसभा में नियम 193 के तहत चर्चा कराने के लिए नोटिस देने की योजना बना रहे हैं। इस नियम के तहत मतदान नहीं होता है।
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा द्वारा संसद की कार्यवाई न चलने देना शर्मनाक और गैरजिम्मेदाराना है। कांग्रेस सांसदों की बैठक में सोनिया के बयान का हवाला देते हुए पार्टी के एक नेता ने कहा कि लोगों के मन में शंका और संशय की स्थिति पैदा करना भाजपा के लिए आसान खेल हो गया है।
कांग्रेस सूत्र ने कहा कि सोनिया ने बैठक में यह भी कहा कि संसद की कार्यवाही को चलने न देना भाजपा का दैनिक काम हो गया है। कांग्रेस के महासचिव जनार्दन द्विवेदी ने सोनिया के हवाले से कहा कि ऐसे में जबकि देश में कई गंभीर मसले चल रहे हैं, भाजपा द्वारा संसद की कार्यवाही न चलने देना शर्मनाक और अफसोसजनक है। यह एक राष्ट्रीय पार्टी का गैरजिम्मेदाराना कदम है। द्विवेदी ने यह बात कांग्रेस बैठक के बाद कही।
द्विवेदी के मुताबिक सोनिया ने यह भी कहा कि भाजपा के मन में लोकतांत्रित मूल्यों के लिए कोई सम्मान नहीं है और यही कारण है कि वह संसद को चलने नहीं देना चाहती।
बकौल द्विवेदी सोनिया ने कहा कि मैंने पहले ही कहा है कि प्रधानमंत्री और सरकार सीएजी रिपोर्ट पर बहस के लिए तैयार है। ऐसे में संसद को चलने न देकर भाजपा देशवासियों का मजाक उड़ा रही है। बीते छह दिनों से भाजपा संसद की कार्यवाही में व्यवधान डाल रही है। वह कोयला ब्लॉक आवंटन मामले में प्रधानमंत्री का इस्तीफा मांग रही है। भाजपा के हंगामे के कारण मंगलवार को भी संसद की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित करनी पड़ी।
First Published: Tuesday, August 28, 2012, 10:40