Last Updated: Monday, March 25, 2013, 09:43

ज़ी न्यूज ब्यूरो
लखनऊ : संसद का बजट सत्र समाप्त होने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी सोमवार को अपने संसदीय क्षेत्र के एक दिवसीय दौरे पर रायबरेली जाएंगी।
सोनिया गांधी अपने इस एक दिवसीय दौरे में पांच योजनाओं का शिलान्यास करने के साथ आधारशिला भी रखेंगी। जानकारी के अनुसार, सोनिया गांधी दस बजे फुरसतगंज हवाई अड्डे पर उतरेंगी। इसके बाद आकाशवाणी के रायबरेली केंद्र का शिलान्यास करने के बाद पोस्ट आफिस भवन व रेल कोच फैक्ट्री के नवनिर्मित प्रांगण का उद्घाटन करेंगी।
कांग्रेस अध्यक्ष इसके अलावा गांधी कन्या इंटर कालेज की आधारशिला रखने के साथ ही सोलर लाइट योजना का शुभारंभ करेंगी। शाम को जिला सतर्कता एवं अनुश्रवण समिति की बैठक में भाग लेने के बाद उनके दिल्ली लौटने का कार्यक्रम है।
First Published: Monday, March 25, 2013, 09:43