Last Updated: Thursday, June 20, 2013, 08:24
ज़ी मीडिया ब्यूरोजयपुर : कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी आज एक दिन की यात्रा पर श्रीगंगानगर एवं नागौर आएंगी। वे सूरतगढ़ में सुपर क्रिटिकल तकनीक आधारित सुपर थर्मल पावर स्टेशन की 7वीं व 8वीं 660 मेगावाट क्षमता वाली इकाई का शिलान्यास करेंगी। सोनिया नागौर के जायल में ग्रामीण पेयजल एवं फ्लोराइड निराकरण परियोजना का भी शिलान्यास करेंगी।
प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आने के बाद से अब तक सोनिया गांधी के सात-आठ दौरे हो चुके हैं, यानी हर साल वे औसतन दो बार यहां आई हैं। पार्टी सूत्रों की मानें तो उन्होंने किसी अन्य प्रदेश के मुकाबले राजस्थान के दौरे ज्यादा किए हैं। हालांकि सोनिया के इन दौरों के बावजूद राजस्थान को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने की मांग पूरी नहीं हो पा रही है। राजस्थान सरकार ने भी डूंगरपुर-रतलाम-बांसवाड़ा रेल लाइन का शिलान्यास, मुख्यमंत्री ग्रामीण बीपीएल आवास योजना, बाड़मेर लिफ्ट सिंचाई परियोजना आदि अहम योजनाओं की शुरूआत सोनिया गांधी से ही कराई हैं।
First Published: Thursday, June 20, 2013, 08:23