Last Updated: Saturday, September 21, 2013, 16:30
जयपुर : कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी राजस्थान के एक दिन के दौरे पर कल आयेंगी। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ चन्द्रभान के अनुसार संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी कल रविवार को बाडमेर जिले में पचपदरा में स्थापित होने वाली रिफाइनरी और पेट्रो केमिकल्स परिसर की आधार शिला रखेंगी। डॉ चद्रभान के अनुसार सोनिया गांधी पचपदरा में रिफाइनरी और पेट्रो केमिकल्स परिसर की आधारशिल रखने के बाद एक रैली को सम्बोधित करेंगी।
उन्होंने बताया कि संप्रग अध्यक्ष पचपदरा से भीलवाडा जाएंगी जहां वह जिले के गुलाबपुरा में स्थापित होने वाली मेमू कोच फैक्ट्री की आधारशिला रखेंगी और चम्बल भीलवाडा पेयजल परियोजना का शिलान्यास करने के बाद जन समूह को भी सम्बोधित करेंगी। इसके बाद वह दिल्ली रवाना हो जाएंगी।
प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह की अध्यक्षता में कल दिल्ली में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में नब्बे लाख टन सालाना क्षमता की प्रस्तावित रिफाइरी के लिए 37,229 करोड रुपये की राशि मंजूर की गई थी। राजस्थान सरकार और हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड के बीच प्रस्तावित रिफाइरी के लिए 14 मार्च को करार हुआ था। रेलवे सूत्रों ने आज बताया कि मेमू कोच फैक्ट्री स्थापित करने के लिए राजस्थान सरकार और सरकारी कम्पनी भेल के बीच समझौता हुआ है। समझौते के अनुसार करीब एक हजार करोड रूपये की लागत से स्थापित होने वाली फैैेक्ट्री में हर साल चार सौ कोच बनेंगे। राजस्थान सरकार ने फैक्ट्री स्थापित करने के लिए आठ सौ एकड भूमि उपलब्ध करवायी है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, September 21, 2013, 16:30