Last Updated: Thursday, August 4, 2011, 08:54

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी अचानक अपना इलाज कराने अमेरिका चली गई हैं. वहां एक- दो दिनों में उनका ऑपरेशन होने वाला है. सूत्रों के मुताबिक वह दो-तीन हफ्ते तक अमेरिका में ही रहेंगी. पार्टी ने यह साफ नहीं किया है कि सोनिया गांधी को क्या बीमारी है जिसकी वजह से उनका ऑपरेशन हो रहा है.
इससे पहले पार्टी प्रवक्ता जनार्दन द्विवेदी ने कहा था कि अमेरिका में सोनिया गांधी का ऑपरेशन हो गया है. मगर, थोड़ी देर बाद साफ किया गया कि फिलहाल ऑपरेशन नहीं हुआ है. डॉक्टर सोनिया की स्थिति को देखते हुए ऑपरेशन का समय तय करेंगे.
सूत्रों के मुताबिक सोनिया शनिवार को अमेरिका रवाना हुई थीं. डॉक्टरों की सलाह पर ही वह अमेरिका इलाज कराने गईं.
सोनिया गांधी ने तय किया है कि उनकी गैरमौजूदगी में पार्टी का काम 4 लोगों की एक स्टैंडिंग कमिटी दिखेगी. इस कमिटी में राहुल गांधी के अलावा ए. के. एंटनी, अहमद पटेल और जनार्दन द्विवेदी शामिल हैं.
First Published: Thursday, August 4, 2011, 15:48