Last Updated: Thursday, September 29, 2011, 10:41
नई दिल्ली: 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन मामले में केंद्रीय वित्त मंत्रालय के नोट के बाद उठे विवाद को सुलझाने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने गुरुवार को उच्च स्तरीय बैठक की.
सोनिया गांधी ने 10 जनपथ स्थित अपने सरकारी आवास पर केंद्रीय वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी, रक्षा मंत्री ए. के.
सूत्रों ने ऐसी सम्भावना जताई है कि मौजूदा विवाद के निपटारे के लिए गुरुवार शाम प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह अपने मंत्रिमंडल के वरिष्ठ सहयोगियों के साथ बैठक कर सकते हैं.
2जी मामले में केंद्रीय वित्त मंत्रालय द्वारा प्रधानमंत्री कार्यालय को भेजे गए पत्र के सामने आने के बाद यह विवाद गहरा गया है. इस पत्र में तत्कालीन केंद्रीय वित्त मंत्री पी. चिदम्बरम के बारे में टिप्पणी की गई है कि यदि वह चाहते तो स्पेक्ट्रम नीलामी के जरिये बेचा जा सकता था.
इसके बाद से चिदम्बरम और मुखर्जी में टकराव की खबरें आ रही हैं. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने इस मामले में पहली बार हस्तक्षेप करते हुए पिछले दिनों चिदम्बरम और मुखर्जी से अलग-अलग मुलाकात की थी.
First Published: Thursday, September 29, 2011, 16:24