Last Updated: Monday, June 25, 2012, 12:46
नई दिल्ली : कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक सोमवार को सोनिया गांधी के आवास दस जनपथ पर हुई। प्रणब के सम्मान में CWC की विशेष बैठक हुई। इस दौरान सोनिया ने प्रणब का आभार जताया। गौर हो कि प्रणब मुखर्जी ने आखिरी बार लिया कार्यसमिति की बैठक में हिस्सा लिया।
हालांकि इस बैठक में दिग्विजय सिंह शामिल नहीं हुए। जानकारी के अनुसार, इस समय वह ग्वालियर में हैं।
यह बैठक पार्टी के वरिष्ठतम सदस्य एवं राष्ट्रपति पद के लिए संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) के उम्मीदवार प्रणब मुखर्जी को विदाई देने के लिए बुलाई गई।
इस बैठक में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के अलावा पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता उपस्थित थे।
इस बैठक के साथ ही कांग्रेस के साथ मुखर्जी की लगभग पांच दशक की सम्बद्धता का औपचारिक तौर पर पटाक्षेप हो गया। (एजेंसी)
First Published: Monday, June 25, 2012, 12:46