सोनिया गांधी ने मांगी थी माफी: जस्टिस वर्मा

सोनिया गांधी ने मांगी थी माफी: जस्टिस वर्मा

नई दिल्ली : बलात्कार रोधी कानूनों में बदलाव के बारे में न्यायमूर्ति जेएस वर्मा को कांग्रेस की ओर से मध्य रात्रि के बाद सुझाव भेजे जाने को लेकर पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने उनसे माफी मांगी थी। एक टीवी शो में न्यायमूर्ति वर्मा ने यह जानकारी दी। उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और वित्त मंत्री पी. चिदंबरम की समिति गठित करने में अहम भूमिका रही। समिति ने आपराधिक कानूनों में व्यापक सुधारों की सिफारिश की है।

कार्यक्रम में न्यायमूर्ति वर्मा ने कहा, ‘आधी रात के बाद एक व्यक्ति मेरे घर आया, मुझे जगाया और कांग्रेस पार्टी की ओर से भेजे गए सुझाव निजी तौर पर मुझे सौंपने की कोशिश की। लेकिन यह बात न जाने कैसे कांग्रेस अध्यक्ष को पता चल गई। अगले दिन उन्होंने खुद मुझे फोन किया और मुझसे माफी मांगी। मेरे लिए यह काफी असमंजस की स्थिति थी। मुझे उनसे कहना पड़ा कि वह माफी न मांगें।’

न्यायमूर्ति वर्मा उस तीन सदस्यीय समिति के अध्यक्ष हैं जिसका गठन सरकार ने 16 दिसंबर की रात चलती बस में एक युवती के साथ हुई सामूहिक बलात्कार की घटना के बाद बलात्कार रोधी कानूनों में सुधार करने के बारे में सुझाव देने के लिए किया था। समिति ने अपनी सिफारिशें 23 जनवरी को सौंपीं। सामूहिक बलात्कार के लिए समिति ने न्यूनतम 20 साल की कैद और बलात्कार तथा हत्या के लिए उम्र कैद की सिफारिश की है लेकिन मौत की सजा दिए जाने का जिक्र समिति की सिफारिशों में नहीं है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, January 27, 2013, 13:36

comments powered by Disqus