सोनिया गांधी ने रेडियो स्टेशन का किया शिलान्यास

सोनिया गांधी ने रेडियो स्टेशन का किया शिलान्यास

लखनऊ : अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचीं कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने सोमवार को यहां एफएम रेडियो स्टेशन की आधारशिला रखी और विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया। सोनिया पूर्वाह्न् करीब 11 बजे रायबरेली पहुंचीं। उन्होंने सबसे पहले शहर के जवाहर विहार में डाकघर भवन का उद्घाटन किया और फिर शहर से सटे अमांवा ब्लॉक में आकाशवाणी के एफएम रेडियो स्टेशन की आधारशिला रखी।

इस मौके पर आकाशवाणी के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। इस एफएम रेडियो स्टेशन पर लागत करीब 10 करोड़ रुपये आएगी। सोनिया को देखने के लिए यहां पर भारी संख्या में लोगों की भीड़ थी। शिलान्यास करने के बाद सोनिया ने लोगों के पास जाकर उनसे बात की और उन्हें होली का शुभकामनाएं दी। बाद में उन्होंने गांधी इंटर कॉलेज का शिलान्यास किया।

इस एक दिवसीय दौरे के दौरान सोनिया जिला सतर्कता एव अनुश्रवण समिति की बैठक में भी हिस्सा ले रही हैं। स्थानीय सांसद होने के नाते सोनिया इस बैठक की अध्यक्षता कर रही हैं। बैठक दोपहर करीब एक बजे शुरू हो गई। इसमें जिले के वरिष्ठ अधिकारी और जनप्रतिनिधि शामिल हैं। बैठक में जिले की विभिन्न विकास योजनाओं की प्रगति पर चर्चा होनी है। (एजेंसी)

First Published: Monday, March 25, 2013, 14:52

comments powered by Disqus