Last Updated: Tuesday, August 27, 2013, 08:44
ज़ी मीडिया ब्यूरो/संजीव कुमार दुबेनई दिल्ली: लोकसभा में अचानक तबीयत खराब होने के चलते दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को अस्पताल से देर रात छुट्टी दे दी गई है। सोमवार को लोकसभा में खाद्य सुरक्षा बिल पर चर्चा के बाद जब प्रस्तावित संशोधनों पर मतदान हो रहा था, उस वक्त यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी की तबीयत अचानक खराब हो गई और उन्हें इलाज के लिए एम्स में भर्ती करवाया गया। तकरीबन पांच घंटे तक उनका एम्स में चेकअप हुआ फिर उन्हें छुट्टी दे दी गई।
विधेयक को पारित कराने की प्रक्रिया शुरू होने तक संप्रग अध्यक्ष सदन में थीं लेकिन अस्वस्थ होने के कारण वह देर रात करीब 8:15 बजे लोकसभा से चली गयीं और उन्हें एम्स ले जाया गया। जिस समय सोनिया गयीं उस समय सदन में विपक्ष के संशोधनों पर मतदान हो रहा था।
सोनिया का हालचाल जानने के लिए कई कांग्रेसी नेता अस्पताल पहुंचे।लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने भी एम्स जाकर सोनिया की सेहत के बारे में जानकारी ली।
एम्स के सूत्रों ने कहा कि सोनिया ने थकान और छाती में मामूली दर्द की शिकायत की थी जिसके बाद उन्हें एहतियातन आईसीयू में भर्ती किया गया। इसके बाद उन्हें कार्डियो न्यूरो सेंटर में ले जाया गया था। सूत्रों के मुताबिक सोनिया की ईसीजी समेत कुछ जांच हुईं और एम्स के शीर्ष डॉक्टरों ने उनकी देखरेख की ।
First Published: Tuesday, August 27, 2013, 08:32