Last Updated: Saturday, September 1, 2012, 22:37

नई दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी अपनी नियमित स्वास्थ्य जांच के लिए शनिवार दोपहर बाद विदेश रवाना हुई। कांग्रेस महासचिव जनार्दन द्विवेदी ने यहां संवाददाताओं को बताया, ‘कांग्रेस अध्यक्ष अपने नियमित जांच के लिए विदेश गई हैं। वह एक हफ्ते के बाद वापस आएंगी।’
द्विवेदी ने कहा, ‘आपको याद होगा कि इस साल फरवरी में सोनिया गांधी अपने इलाज के छह महीने बाद डॉक्टरों की राय के मुताबिक नियमित जांच के लिए विदेश गयी थीं।’ पिछले साल अज्ञात बीमारी के सिलसिले में विदेश में सोनिया गांधी की शल्य चिकित्सा हुई थी। (एजेंसी)
First Published: Saturday, September 1, 2012, 22:36